मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) को भारत के पहले सुपरहीरो 'शक्तिमान' की ऑन-स्क्रीन भूमिका के लिए जाना जाता है. लोगों के सुपरहीरो पर एक बड़े-से-बड़े मोशन पिक्चर की अनाउसमेंट के बाद, फैंस इस बात को लेकर एक्साइटेड थे कि सुपरहीरो की भूमिका कौन निभाएगा?.
अब दिग्गज मुकेश खन्ना ने अब एक यूट्यूब वीडियो और एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है, जहां उन्होंने रणवीर सिंह को शक्तिमान के रूप में कास्ट किए जाने की खबरों का खंडन किया है. उन्होंने अपने इंस्टा हैंडल पर अपने यूट्यूब व्लॉग का थंबनेल शेयर किया जिसपर लिखा है, 'अफवाहों पर बुरी तरह से गरजे मुकेश खन्ना...मैं शक्तिमान की इज्जत से खिलवाड़ नहीं करने दूंगा.'
उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'पूरा सोशल मीडिया महीनों से इस अफवाह से भरा हुआ था कि रणवीर करेगा 'शक्तिमान' और हर कोई नाराज़ था इसे लेकर मैं चुप रहा. लेकिन जब चैनलों ने भी एलान करना शुरू कर दिया कि रणवीर साइन हो गया है, तो मुझे मुंह खोलना पड़ा और मैंने बोल दिया कि ऐसी इमेज वाला व्यक्ति कितना भी बड़ा स्टार क्यों ना हो 'शक्तिमान' नहीं बन सकता. अब आगा आगे देखिये होता है क्या?.'
मुकेश ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें उन्होंने पेपर मैगजीन के लिए रणवीर के न्यूड फोटोशूट की आलोचना की. एक्टर की आलोचना करते हुए मुकेश ने कहा कि ऐसी हरकतें भारतीय संस्कृति के खिलाफ हैं. उन्होंने रणवीर पर निशाना साधते हुए कहा, 'अगर वह नग्नता में सहज महसूस करते हैं तो उन्हें ऐसे देशों में जाना चाहिए जहां वह हर तीसरे सीन में न्यूड सीन दे सकें.'
ये भी देखें - Priyanka Chopra के बाद अब मुबंई पहुंचे Nick Jonas का पैपराजी ने किया स्वागत, होली पार्टी में होंगे शामिल?