स्टैंडअप कॉमेडियन और 'बिग बॉस' 17 (Bigg Boss 17) के विनर मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) इस दिनों खूब चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में मुनव्वर और टॉप टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) को कोलकाता में स्पॉट किया गया. दोनों टीवी स्टार कोलकाता में आपने अपकमिंग म्यूजिक वीडियो की शूटिंग कर रहे हैं.
एक फैन पेज ने कुछ अनदेखी तस्वीरें एक्स हैंडल पर पोस्ट की है. जिसमें हिना बंगाली बाला के लुक में दिखाई दे रहे हैं. वहीं मुनव्वर बेहद कैज़ुअल में नजर आ रहे हैं. एक फैन ने दोनों की साथ की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'वे एक साथ अच्छे लग रहे हैं मुनव्वर और हिना खान अब आप दोनों को देखने के लिए इन्तजार नहीं कर सकते.'
कुछ तस्वीरें हिना ने अपन इंस्टा हैंडल पर भी शेयर की है. जिसमें वह कोलकाता की गलियों में घूम रही है. वहीं एक अन्य तस्वीर में कोलकाता का प्रसिद्ध हावड़ा ब्रिज दिखाई दे रहा है.
ये भी देखें - Rakul-Jackky Wedding: रकुल-जैकी की शादी में नहीं फूटेंगे पटाखे, कपल करेगा इको-फ्रेंडली शादी