'बिग बॉस ओटीटी 1' के विनर एल्विश यादव बड़ूी मुसीबत में फंस गए हैं. उनको सांपों के जहर तस्करी मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. NDTV के मुताबिक, 17 मार्च को गिरफ्तार हुए एल्विश ने अगले दिन ही जुर्म कबूल कर लिया है. फिलहाल अभी तक ऑफिशयल बयान सामने नही आया है.
वहीं 'बिग बॉस 17' के विनर मुनव्वर फारूकी का एल्विश के मामले में रिएक्शन सामने आया है. गिरफ्तारी को लेकर जब मुनव्वर से सवाल किया तो मुनव्वर ने कहा मुझे कोई आइडिया नही है, मैं शूट पर था. मेरा फोन बंद है, मुझे नही पता क्या चल रहा है.
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुनव्वर फारूकी और एल्विश यादव के बीच अच्छी दोस्ती दिखी थी.फैंस को लगा दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है. फिर एल्विश के हिंदू फैंस एल्विश को ट्रोल करने लगे. बाद में एल्विश ने माफी मांगी और कहा, 'मुनव्वर फारूकी उनका दोस्त नहीं है.'
अब यूट्यूबर एल्विश को NDPS एक्ट के तहत दोषी पाए जाने पर उनको करीब 20 साल की सजा हो सकती है. साथ ही 1-2 लाख रुपये की सजा भी हो सकती है.
रविवार को नोएडा पुलिस ने एल्विश को अरेस्ट करके 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. एल्विश को लुक्सर जेल भेज दिया, यहां उसकी पहली रात करवटें बदलते हुईं बीती.
जेल के मेन्यू के मुताबिक, एल्विश ने रविवार रात खाने में पूड़ी-सब्जी और हलवा खाया. वहीं एल्विश की जमानत के लिए उसके वकीलों ने तैयारी शुरू कर दी है. सोमवार या मंगलवार को उसकी जमानत का आवेदन कोर्ट में भेजा जाएगा.
सांपों की तस्करी और रेव पार्टी को लेकर पिछले साल नवंबर में 5 आरोपितों को रिमांड पर भी लिया गया था. इसके बाद नोएडा पुलिस ने उनसे कई घंटे की पूछताछ की थी, जिसमें आरोपितों की तरफ से कई राज उगले गए थे.
ये भी देखें: 'Mirzapur 3' के लिए Rasika Dugal ने दी बड़ी हिंट, रिलीज डेट की हो सकती है घोषणा