स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ने फैंस को एक नया अपडेट दिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए बताया कि, वो अब रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 12' (Khatron Ke Khiladi Season 12) में शामिल नही होंगे.
मुनव्वर ने लिखा कि,' दोस्तों कुछ रीजन्स की वजह से मैं हिस्सा नहीं बन पाउंगा. आगे कहा कि, मुझे माफ करना. यकीन मानों मेरा बहुत मन था, लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर है.'
मुनव्वर फारूकी ने ओटीटी प्लेट फार्म पर कंगना के शो 'लॉक अप' में बेहतरीन परफार्मेंस दी थी. शो में जीत हासिल करने के बाद मुनव्वर ने बड़ा मुकाम हासिल किया. इस शो से मुनव्वर ने फैंस का दिल जीत लिया. जिसके बाद उनकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा होने लगी.
बात करें‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 12’की तो ये शो 2 जुलाई टीवी पर शुरु किया जाएगा. शो में रुबीना दिलैक, शिवांगी जोशी, सृति झा, मोहित मलिक, तुषार कालिया जैसे कई सेलेब्स नजर आने वाले हैं.
ये भी देखें : इस दिवाली फिल्म 'Thank God' और 'Ram Setu' होगी रिलीज, Ajay Devgn-Akshay Kumar होंगे आमने सामने