कलर्स टीवी का सबसे पॉपुलर सीरियल 'नागिन 6' (Naagin 6) ऑफ़ एयर होने जा रहा है. शो के ऑफ एयर होने की जानकारी खुद एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने अपने इंस्टा हैंडल पर दी है. एकता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'जैसा कि हम एक नया वीकेंड शो पेश कर रहे हैं. मेरे पसंदीदा शो और भारत की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी नागिन 6' अलविदा कहने का समय आ गया है. आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद और अब अगले के लिए.. जय माता दी.'
एकता के इस कैप्शन से एक तरफ जहां तेजस्वी के फैंस को बड़ा झटका लगा है. तो, वहीं दूसरी तरफ लोगों को नए सीजन की हिंट भी मिल गई है. 'नागिन 6' के ऑफ एयर होते ही मेकर्स नए सीजन के लिए नई नागिन की तलाश करने में जुट जाएंगे.
इस के बाद एकता ने दूसरी वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'इस नगीना को ढेर सारा प्यार, मुझे मेरी नागिन 'बिग बॉस 15' के घर में मिली थी. कोरोना में तेज बुखार और खांसी के दौरान मैंने कलर्स और मनीषा से कहा कि मैं उसे कास्ट करना चाहती हूं. खैर, मैं 'बिग बॉस 16' के घर में अपनी न्यू फिल्म की अनाउसमेंट करने जा रही हूं देखते हैं कि इस बार वहां कौन मिलता है.... बाय-बाय नागिन.'
ये भी देखें : Jr NTR ने कहा- भारत से ज्यादा जापान ने दिया है RRR को प्यार, मैंने वहां के लोगों को रोते देखा है