टीवी एक्टर नकुल मेहता (Nakul Mehta) को 'इश्कबाज़', 'प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा' और 'बड़े अच्छे लगते हैं' 2 के लिए जाना जाता है. अब नकुल जल्द ही एक नए शो में बतौर होस्ट करते नजर आएंगे. ये शो कोई और नहीं बल्कि लंबे समय से चला आ रहा है क्राइम थ्रिलर शो 'क्राइम पेट्रोल' है. जिसमें नकुल अनूप सोनी की जगह दिखाई देंगे.
सोनी टीवी शो 'क्राइम पेट्रोल' सत्य घटना पर आधारित एक क्राइम थ्रिलर है. जिसे अनूप सोनी होस्ट करते थें. हालांकि बीच-बीच में उनकी जगह कई और अन्य सेलेब्रिटीज होस्ट आए. नकुल ने अपने इंस्टा हैंडल पर शो का नया टीजर शेयर किया है. जिसके कैप्शन में नकुल ने लिखा, 'दुनिया को बचाने आ रहे हैं.' ये शो 16 जून से सोमवार से शनिवार तक सोनी चैनल पर ब्रॉडकास्ट होगा.
टीज़र में नकुल कहते हैं, 'भीड़ के किस कोने से अपराध की नज़र आपको देख रही है, ये जानना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है,और एक सावधानी बचा सकती है आपको जुर्म का शिकार होने से. हर जुर्म पर होगी पेनी नज़र, गुनाहों का होगा पर्दा फाश.' बता दें कि 'क्राइम पेट्रोल' शो की शुरुआत साल 9 मई साल 2003 से हुई थी.
ये भी देखें - Shatrughan Sinha का बेटी की शादी के बाद आया पहला रिएक्शन, कहा - हर पिता इस पल का इंतजार करता है...