77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल (77 Cannes Film Festival) में डेब्यू करने वाली टीवी रियलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया' की जज नमिता थापर (Namita Thapar) ने उन लोगों को जवाब दिया है. जिन्होंने नमिता को 77वें कान्स इवेंट का हिस्सा बनने पर ट्रोल किया.
नमिता थापर ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर फेस्टिवल से अपनी नई तस्वीरें भी शेयर कीं. नमिता ने ऑफ-शोल्डर पर्पल ड्रेस पहनी थी और इसे मैजेंटा इयररिंग्स के साथ पेयर किया था. जिसमें वह एक फाउंटेन के पास पोज़ दे रही हैं. उन्होंने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए अपनी पोस्ट के साथ एक लंबा नोट शेयर किया.
नमिता ने लिखा, 'आप एक 47 साल की बूढ़ी हैं आप अपनी उम्र के कपड़े पहनें, आप सिर्फ एक नेपो किड हैं, आप शार्क टैंक पर सीट के लायक नहीं हैं क्योंकि आप हमेशा कहते रहते हैं -आईएम आउट.', उन्होंने आगे लिखा, 'कृपया नई कांन्स फेस्टिवल की पिक्चर पोस्ट न करें आपका आईपीओ आने वाला है, एक बिजनेस लीडर के रूप में आपको गंभीरता से नहीं लिया जाएगा.'
नमिता लिखती हैं कि, 'कौन परिभाषित करता है कि हम कौन हैं और हमें कैसा व्यवहार करना चाहिए? लाइफ का सबसे बड़ा गिफ्ट वो है जब हम उम्र के साथ कुछ सफेद बालों के साथ हमें नई गाइडेंस और मेंटोर्स मिलते हैं. हां मैं कान्स में पूरी ताकत से जाउंगी... हां, मैं सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करूंगी और हां, मैं जो हूं उसके लिए मैं माफी नहीं मांगना चाहती.'
ये भी देखें : 'रामायण' फिल्म के टाइटल को लेकर आया नया अपडेट, शूटिंग के लिए भी है सख्त पाबंदियां