बॉक्सर नीरज गोयत (Neeraj Goyat) 'बिग बॉस' ओटीटी 3 (Bigg Boss Ott 3) के घर से बाहर होने वाले पहले कंटेस्टेंट थे. अब इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए, नीरज ने अपने एलिमिनेशन के बारे में बात की और बताया कि यह कैसे उनका घर से निकलना प्रीप्लान था.
नीरज ने कहा, 'मुझे लगता है कि मुझे अच्छा खेलने का मौका नहीं दिया गया. मेरा एलिमिनेशन कोई पचा नहीं सकता. बाहर आकर मैंने लोगों की प्रतिक्रियाएं देखीं. वे मुझे उस घर में और देखना चाहते थे.'
उन्होंने आगे कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मेरे वोट कम थे. मेकर्स ने पहले ही मेरे एलिमिनेशन की योजना बना ली थी, और मुझे रविवार को ही नॉमिनेट किया गया था.' नीरज का कहना है कि उन्हें शो से हटाया जाना प्रीप्लान था.
उन्होंने शो में रणवीर शौरी, अरमान मलिक, सना मकबुल और अन्य सहित अपने एक्स कंटेस्टेंट पर भी अपनी राय शेयर की. नीरज ने घर में मौजूद कंटेस्टट के बारे में बात करते हुए कहा, 'रणवीर शौरी के साथ बात यह है कि वह चीजों को बहुत ज्यादा पॉइंट आउट करते रहते हैं. वह उस उम्र में है जहां वह चिड़चिड़े स्वभाव के है. लेकिन वह कुछ सिचुएशन में अति कर देते हैं.'
नीरज ने आगे कहा, 'रणवीर ने एक बार मुझ पर तंज भी कसा, लेकिन मेरी उनसे बहस नहीं हुई. अरमान मलिक घर में दो वोट लेकर आए हैं- पायल और कृतिका, चाहे कुछ भी कहें वे अच्छा खेल खेल रहे हैं. अगर दो शादियां करना उन्हें शोभा देता है तो मेरे इस पर टिप्पणी करने का कोई मतलब नहीं है.'
इस दौरान उन्होंने सना मकबुल को 'चालाक', साई केतन राव को 'कन्फ्यूज्ड' कहा. नीरज ने शिवानी कुमारी का बचाव करते हुए कहा कि लोगों को उन्हें असभ्य कहना ठीक नहीं है. नीरज ने यह भी कहा कि सना सुल्तान उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं और उन्हें वह बहुत फेक लगती हैं.
'बिग बॉस' ओटीटी 3 में पॉलोमी दास, नैज़ी, दीपक चौरसिया, मुनीशा खटवानी, चंद्रिका दीक्षित, विशाल पांडे, लवकेश कटारिया, अरमान मलिक, कृतिका मलिक और शिवानी कुमारी भी हैं. पायल मलिक को शो से बाहर कर दिया गया.
ये भी देखें - Barzakh Trailer: प्यार-सस्पेंस से भरी है फवाद खान-सनम सईद की सीरीज का ट्रेलर, देखिए वीडियो