NEET UG 2024 के रिजल्ट में घोटाले को लेकर स्टूडेंट्स देशभर में अलग-अलग जगहों पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे हैं. अब इस मामले में मुनव्वर फारूकी और अभिषेक मल्हान आवाज उठाई है, वहीं एल्विश ने चुप्पी साध रखी हैं.
मुनव्वर ने कहा कि इस मामले की सही तरह से जांच होनी चाहिए. ये स्टूडेंट्स की मांग है और हर इंसान की होनी चाहिए, क्योंकि पढ़ाई में बच्चों और मा-बाप दोनों की मेहनत लगती है. उम्मीद करता हूं कि सरकार जल्द काम करें.
वहीं अभिषेक मल्हान ने कहा कि मैंने इस मामले में कई पोस्ट किए. बच्चे इतने सालों से मेहनत कर रहे हैं और पेपर क्लियर नहीं हो रहा. पैसों से पेपर लीक हो रही हैं, ये बहुत गलत काम हो रहा हैं. सोचिए जो डॉक्टर हमारा इलाज कर रहा है वह पेपर लीक की मदद से आया है, तो ये देश के लिए कितना खराब है. इस मामले पर सख्त से सख्त एक्शन लिया जाए उतना बेहतर हैं.
वहीं एल्विश ने सिर्फ इतना कहा- आपने कहा न कि मैं वीडियो बनाता हूं, तो मैं वीडियो बनाऊंगा इसके ऊपर और फिर आप लोग देखना.
बता दें कि नीट परीक्षा 5 मई को आयोजित की गई थी. इसके नतीजे लोकसभा चुनाव के नतीजों के दिन 4 जून को जारी किए गए थे. हालांकि पहले रिजल्ट 14 जून को आना था. खैर...इसमें पहली बार 67 स्टूडेंट को 720 में से 720 फुल मार्क्स दिए गए.
मामले ने तूल पकड़ा तो एनटीए ने सफाई दी कि 1563 छात्र ऐसे हैं जिन्हें लॉस ऑफ टाइम की वजह से ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं. फिलहाल एनटीए ने ग्रेस मार्क्स रद्द करके 1563 छात्रों का री-नीट एग्जाम कराने का फैसला किया है.
वहीं, NEET UG परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने NTA और सरकार को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने NTA से कहा कि अगर एग्जाम में वाकई कोई गलती हुई है तो उसे समय रहते सुधारें और छात्रों की शिकायत को सीरियसली लें. नीट पेपर लीक मामले में अब अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी.
ये भी देखें: Tapsee को Preity Zinta की तरह दिखने के कारण मिली बॉलीवुड में एंट्री, पन्नू बोलीं- वह जिंदादिल और...