टीवी के रियलिटी शो 'डांस दीवाने जूनियर्स' (Dance Deewane Juniors) के ग्रैंड फिनाले में एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) और नीतू कपूर ने खूब धमाल मचाया. शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें आमिर अपनी फिल्म 'गुलाम' के सुपरहिट गाने आती क्या खंडाला पर नीतू कपूर (Neetu Kapoor)संग थिरकते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को कलर्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
शो के फिनाले में आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. आमिर के अलावा रणबीर कपूर भी शो का हिस्सा बने. जहा स्टेज पर नीतू और रणबीर ने ऋषि कपूर को श्रृद्धांजलि दी थी.
'डांस दीवाने जूनियर्स' की बात करें तो इस सीजन का खिताब आदित्य पाटिल ने जीता है. आदित्य को ट्रॉफी के साथ-साथ 20 लाख रुपये बतौर प्राइज मनी भी दिए गए हैं.
ये भी देखें : 'Good Luck Jerry' फिल्म का पहला गाना 'Mor Mor' हुआ रिलीज, जान्हवी का ये अंदाज देख कर हो जाएंगे हैरान