आलिया (Alia) और रणबीर (Ranbir) की शादी को भले ही तीन दिन हो गए हों, लेकिन दुल्हन की सासू मां नीतू कपूर (Neetu Kapoor) अब भी जश्न में डूबी हैं. 'हुनरबाज' (Hunarbaaz) के सेट पर नीतू फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) के साथ अपनी बहू आलिया के गाने 'ढोलीडा' पर सिग्नेचर सिटेप्स करती दिखाई दीं.
ये भी देखें: KGF Chapter 2 Box Office Collection: रॉकिंग स्टार Yash का चला जादू, तीसरे दिन भी की ताबड़तोड़ कमाई
शो का एक और प्रोमो सामने आया है है जिसमें होस्ट भारती सिंह कहती हैं कि वो उन्हें रणबीर कपूर की शादी के लिए तोहफा देना चाहती थीं. गिफ्ट को खोलने पर हैरान नीतू कहती हैं, 'प्रेशर कुकर? मैं ये अपनी बहुरानी को दे दूंगी. उसे बहुत काम आएगा उसके किचन में.' इस पर भारती कहती हैं कि हमने शादी की तस्वीरें देखीं जिसमें रणबीर वाकई में काफी दुबले-पतले लग रहे हैं. हम चाहते हैं कि आलिया बहू इसमें उनके लिए खाना बनाएं. प्रोमो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये एपिसोड कितना मजेदार होने वाला है.