रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) स्टारर शो 'अनुपमा' (Anupamaa) एक नए ट्विस्ट के साथ आगे बढ़ रहा है. अनुपमा जल्द अपनी एक नई यात्रा के लिए निकलेंगी. मेकर्स ने शो का नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें दिखाया गया है कि अनुपमा अकेले अमेरिका गई हैं. वह अपने परिवार के बारे में सोचते हुए अमेरिका की सड़कों पर घूम रही हैं.
इस प्रोमो के बाद शो के फैंस के मन में सवाल है कि अनुपमा अचानक अमेरिका कैसे चली गईं?. बॉलीवुड लाइफ की खबर के मुताबिक अनुपमा को मालती देवी की वजह से अमेरिका जाना पड़ा. दरअसल, मालती देवी अनुपमा को पसंद नहीं कर रही हैं. वह अनुपमा के खिलाफ साजिश रच रही है. वह अनुपमा के बच्चों को उसके खिलाफ भड़का रही है.
वह अनुज और अनुपमा के बीच भी परेशानी पैदा करेगी, जिसके बाद अनुपमा अमेरिका चली जाएगी. वह छोटी अनु का इस्तेमाल करेगी और अनुज के सामने दिखाएगी कि अनुपमा छोटी अनु की देखभाल नहीं कर रही है. जिसके बाद अनुपमा परिवार को छोड़ अमेरिका जाने का फैसला करेगी.
ये भी देखें : Deepika Padukone और Ranveer Singh जय कोटक-अदिति आर्य के रिसेप्शन में हुए शामिल, रॉयल लुक में आए नजर