The Kapil Sharma Show Promo: कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) 'द कपिल शर्मा शो' के नए सीजन और नए अंदाज में एक बार फिर वापसी कर रहा है. हाल ही शो का नया प्रोमो सामने आया है. शेयर किए गए प्रोमो वीडियो में कपिल शर्मा उनकी ऑनस्क्रीन गर्लफ्रेंड सृष्टि रोड़े (Srishty Rode) के साथ फ्लर्ट करते नजर आ रहे हैं.
वीडियो में कपिल सृष्टि संग 'एक लड़की भीगी भागी' गाना गाते और डांस भी करते भी दिख रहे हैं. इससे पहले शो का एक और प्रोमो सामने आया था. जिसमें देखा जा सकता है कि कई कॉमेडियन रिप्लेस हो गए हैं.
अब नए कॉमेडियन के साथ ढेर सारी मस्ती होगी. ये शो 10 सितंबर 2022 से हर शनिवार से रविवार 9.30 बजे सोनी टीवी पर शुरू होगा.
कपिल शर्मा के अलावा शो में कीकू शारदा, सिद्धार्थ सागर, गौरव दुबे, सुमोना चक्रवर्ती, चंदन प्रभाकर दिखाई देंगे. वहीं जज के रूप में अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) नजर आएंगी.
ये भी देखें : Ganesh Chaturthi 2022: Salman Khan बहन अर्पिता के घर गणपति बप्पा की आरती करते दिखे, शेयर किया वीडियो