राजन शाही का शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में एक बार फिर लीप आने वाला है. बता दें, शो में अब तक तीन जेनरेशन लीप देखने को मिल चुके हैं. लेकिन हर नए किरदार दर्शकों का दिल जीत लेते हैं और शायद इसलिए आज भी यह सबका फेवरिट है. हालांकि अब शो में नई कास्ट देखने को मिलेगी.
शो के निर्देशक रोमेश कालरा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर नए कलाकारों के साथ तस्वीरें की और लिखा, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीज़न4 का स्वागत है... उसी विरासत, सच्चाई, और पॉजिटिविटी के साथ नई शुरुआत... इस विरासत का हिस्सा बनकर धन्य हूं... धन्यवाद राजनजी.' बात करें किरदारों की तो, अब शो में लीप के बाद समृद्धि शुक्ला, शहजादा धामी लीड रोल निभाते नजर आएंगे.
इनके अलावा श्रुति उल्फत, प्रीति अमीन, संदीप राजोरा, प्रीति पुरी चौधरी, संदीप बसवाना, सलोनी संधू, ऋषभ जयसवाल, सिकंदर खरबंदा, गौरव शर्मा, प्रतीक्षा होनमुखे जैसे सितारे शो में नई जेनरेशन का हिस्सा होंगे. शो में मौजूदा ट्रैक की बात करें तो अक्षरा इसमें मां का किरदार निभाने वाली हैं. 10 नवंबर से पहले उनका बच्चा इस दुनिया में आ जाएगा और इसके बाद इन दोनों का ट्रैक खत्म हो जाएगा। प्रणाली और हर्षद अब कुछ दिनों के मेहमान हैं.
ये भी देखें : Kangana Ranaut के हाथों होगा दिल्ली में रावण दहन, 50 साल के इतिहास में ऐसा होगा पहली बार