टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa) में धीरज का किरदार निभाने वाले एक्टर नितेश पांडे (Nitesh Pandey) का निधन बुधवार को कार्डियक अरेस्ट की वजह हो गया. हाल में ही एक्टर का नम आंखों से अंतिम संस्कार किया गया. उनका अंतिम संस्कार 24 मई को रात 10.30 बजे के आसपास किया गया.
नितेश को गोरेगांव ईस्ट आरे कॉलोनी के पास स्थित मुक्ति धाम श्मशान में मुखाग्नि दी गई. इस दौरान नितेश पांडे के करीबी दोस्त और टीवी इंडस्ट्री के लोग मौजूद थे. एक्टर के पैरेंट्स और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था. सभी अपनी नम आंखों से एक्टर को अंतिम विदाई देने पंहुचे.
नितेश पांडे का निधन नासिक के इगतपुरी स्थित होटल ड्यू ड्रॉप में हुआ था. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया. नितेश की बॉडी का पोस्टमॉर्टम नासिक में ही किया गया और उसके बाद 24 मई की रात को ही पार्थिव शरीर को मुंबई उनके घर लाया गया था.
नितेश शाहरुख खान की फिल्म 'ओम शांति ओम', 'खोसला का घोसला', 'दबंग 2', 'बधाई दो', 'रंगून', 'हंटर', 'मेरे यार की शादी है', 'मदारी' में नजर आ चुके हैं. इस समय वह 'प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा' और अनुपमा में नजर आ रहे थे.
ये भी देखिए: OTT Releases : Bhediya से KKBKKJ, Sirf Ek Bandaa Kafi Hai तक, इस हफ्ते दस्तक देंगी ये फिल्में और सीरीज