टीवी के एपिक शो 'महाभारत' में श्री कृष्ण का किरदार निभाकर मशहूर हुए नितीश भारद्वाज (Nitish Bharadwaj) अपनी पर्सनल लाइफ के चलते लाइमलाइट में आ गए हैं. एक्टर को लेकर खबरें हैं कि नीतीश ने पत्नी स्मिता घाटे के खिलाफ शिकायत मेंटल टॉर्चर करने पर शिकायत दर्ज कराई है.
फ्री प्रेस जर्नल के मुताबिक, नीतीश ने भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा से मदद मांगी है. नितीश ने अपनी पत्नी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है. उनकी शिकायत में लिखा है कि, 'स्मिता के साथ लंबी शादी के बाद, उन्होंने और उनकी पत्नी स्मिता ने 2019 में मुंबई फैमिली कोर्ट में तलाक की याचिका दायर की और उनका मामला अभी भी पेंडिंग है.'
इसके साथ ही उन्होंने अपनी IAS पत्नी स्मिता पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह उन्हें अपनी बेटियों देवयानी और शिवरंजनी से मिलने या बात करने नहीं देती हैं. स्मिता कथित तौर पर बेटियों का स्कूल बदलती रहती हैं. इससे नीतीश की मानसिक स्थिति पर असर पड़ रहा है.'
एक्टर ने की दो शादियां
बता दें कि नितीश ने दो शादियां की हैं पहली शादी उन्होंने मोनिषा पाटिल से की थी जो साल 2005 में टूट गई. इसके बाद एक्टर ने साल 2009 में स्मिता घाट से दूसरी की थी. सिर्फ इतना ही नहीं एक्टर बॉम्बे टाइम्स से अपना दर्द भी बयां कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि तलाक काभी-काभी मौत से भी ज्यादा दर्दनाक हो सकता है.
ये भी देखें - Deepika Padukone अमेरिकी मल्टीनेशनल हॉस्पिटैलिटी कंपनी Hilton Hotels की बनी ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर