हाल ही में 'महाभारत' फेम एक्टर नितीश भारद्वाज (Nitish Bhardwaj) ने अपनी आईएस पत्नी स्मिता भारद्वाज (Smita Bhardwaj) के खिलाफ मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था. एक्टर का कहना है कि उनका और उनकी पत्नी का तलाक 6 साल से पेंडिंग है. लेकिन स्मिता नितीश को उनकी दोनों बेटियों से मिलने नहीं देती है, जिससे उनका मानसिक स्वास्थ ख़राब हो रहा है.
अब फ्री प्रेस जर्नल से बातचीत में स्मिता ने इस मामले में प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने नितीश के लगाए हुए आरोपों का खंडन किया है और कहा वह भोपाल में एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (additional Chief Secretary ) के पद पर तैनात हैं. उनका कहना है कि तलाक का मामला फैमिली कोर्ट में पेंडिंग है और वह इस कानूनी लड़ाई में काफी उलझी हुई हैं.
स्मिता ने अपने पति नितीश की कुर्क संपत्ति बेचने के लिए कोर्ट से मदद मांगी है. जिसे बेचकर वह अपनी बेटियों का पालन-पोषण कर सकें. सिर्फ इतना ही नहीं एक सोर्स के मुताबिक स्मिता ने कोर्ट में एक एप्लीकेशन दायर की जिसमें उन्होंने अपनी दोनों बेटियों के लिए नितीश से हर महीने दस-दस हजार की रकम मांगी है.
स्मिता पहले भी यह बता चुकी हैं कि है की नितीश उन पर नौकरी छोड़ने का दवाब बनाते थें. जब वह नहीं मानी तो उन्होंने तलाक मांगा. जब स्मिता तलाक के लिए राजी हो गई तो नितीश ने आपसी सहमति से तलाक के बदले अपनी पत्नी से पैसे मांगे.
स्मिता ने आगे कहा जब उन्होंने पैसे देने से माना किया तो नितीश ने विक्टिम कार्ड खेलना शुरू किया और 13 फरवरी को वह जानबूझकर बच्चों से नहीं मिलें और 14 फरवरी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने मेरे खिलाफ कह दिया कि मैं उन्हें बच्चों से मिलने नहीं देती। इसके बाद 17 फरवरी को नितीश ने हमारे घर पर परिवार, दोस्तों और पुलिस की मौजूदगी में बेटियों से मुलाकात की.
ये भी देखें - दिवगंत Suhani Bhatnagar को Aamir Khan ने दी श्रद्धांजलि, सामने आई तस्वीर