'बिग बॉस ओटीटी 2' के विनर एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये गिरफ्तारी सांप का जहर सप्लाई मामले में कार्रवाई हुई है. ANI के मुताबिक, डीसीपी नोएडा विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि एल्विश को थोड़ी देर में कोर्ट में पेश किया जाएगा. खबर है कि यूट्यूबर एल्विश को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में लिया गया.
मामले में पहले एल्विश से लंबी पूछताछ की गई. पिछले दिनों नोएडा में सांप के जहर सप्लाई करने वाले गिरोह के पर्दाफाश के दौरान एल्विश यादव का नाम सामने आया था.
बता दें कि मामले में भाजपा सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपल फॉर एनिमल के एनिमल वेलफेयर ऑफिसर के पद पर कार्यरत गौरव गुप्ता ने FIR कराई थी. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सेक्टर-49 इलाके में रेड की थी.
इस कार्रवाई के दौरान 5 आरोपी पकड़े गए थे. पुलिस को मौके से 20 मिलीमीटर स्नेक वैनम और 9 जहरीले सांप मिले थे. उनमें 5 कोबरा, एक अजगर, दो दोमुंहा सांप और एक रैट स्नेक शामिल थे.
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि एल्विश यादव की रेव पार्टी में वे सांप और जहर की सप्लाई किया करते थे. उसके बाद अब सेक्टर-49 कोतवाली पुलिस ने एल्विश के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर ली थी.
ये भी देखें: Yodha BO Collection Day 2: फिल्म के कलेक्शन की बढ़ रही रफ्तार, जानिए दो दिन का कुल कलेक्शन