'अनुपमा' (Anupamaa) शो पिछले तीन साल से टीआरपी चार्ट में टॉप पर बना हुआ है. अब खबरें आ रही है कि शो में एक नया ट्रैक आने वाला है. 'अनुपमा' में इन दिनों चल रही कहानी से फैंस पूरी तरह से जुड़े हुए नजर आ रहे हैं. शो में दिखाया गया कि पाखी कपाड़िया हाउस से लापता हो गई है. जिसके बाद सभी परेशान हैं और पाखी को ढूंढने में लगे हुए हैं.
लेकिन दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि पाखी का रोल निभा रही मुस्कान बामने जल्द इस शो को छोड़ सकती है. एबीपी न्यूज के मुताबिक अब अपने एग्जिट होने की खबरों पर एक्ट्रेस ने प्रतिक्रिया दी है और कहा, 'ऐसा बिल्कुल नहीं है.... मैं लगातार शो में काम कर रही हूं. दर्शकों के लिए शो में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. उन्हें बस इंतजार करना होगा और देखना होगा.'
बता दें कि मुस्कान को हाल ही में स्टार परिवार अवॉर्ड्स में फेवरेट सिस्टर का अवॉर्ड मिला था. सिर्फ इतना ही नहीं शो के कुछ सोर्स ने भी इस बात का खंडन किया है की पाखी उर्फ़ मुस्कान बामने शो से एग्जिट कर रही हैं.
हाल ही में मुस्कान ने अपने इंस्टा हैंडल पर अवार्ड के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था, 'यह अनमोल है मुझे यह देने के लिए राजन शाही और स्टारप्लस का बहुत बहुत धन्यवाद .. इस अद्भुत अवसर के लिए आपका जितना भी धन्यवाद किया जाए कम है.'
ये भी देखें : IND vs PAK: Virat और KL Rahul के धुएंधार शतक से फुले नहीं समा रहीं Anushka और Athiya, देखिए पोस्ट