Pandya Store : Kanwar Dhillon और Alice Kaushik ने शेयर की यादें, शादी के सवाल पर कपल का रिएक्शन

Updated : Jul 22, 2023 15:06
|
Editorji News Desk

पॉपुलर टीवी शो 'पंड्या  स्टोर' (Pandya Store) में 15 साल का लीप आने वाला है. शो में किंशुक महाजन (Kinshuk Mahajan), शाइनी दोशी (Shiny Doshi), कंवर ढिल्लन (Kanwar Dhillon), ऐलिस कौशिक (Alice Kaushik), अक्षय खरोदिया (Akshay Kharodia), सिमरन बुधरूप (Simran Budharup) और मोहित परमार (Mohit Parmar) समेत पूरी कास्ट टीम अलविदा कह चुकी है. अब शो का आगाज नई कास्ट टीम के साथ होगा.

अब कंवर ढिल्लन उर्फ़ शिवा और ऐलिस कौशिक उर्फ़ रावी ने ईटाइम्स संग बातचीत की है. उन्होंने अपनी जर्नी से लेकर को-एक्टर्स संग बांड पर बात की. कंवर और ऐलिस ने खुलासा किया कि वह शो से कई यादें लेकर जा रहे हैं.

उन्होंने आगे अपनी शादी की अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी. ऐलिस ने कहा, 'मैं बहुत सारी अच्छी यादें लेकर जा रही हूं. पंड्या स्टोर का सफर बहुत खूबसूरत रहा है और शो ने हमें बहुत कुछ दिया है। मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला। मुझे अपना किरदार रावी बहुत पसंद आया और मुझे एक शानदार निर्देशक के साथ काम करने का मौका मिला.'

वहीं कंवर ने कहा, 'मैं कहना चाहूंगा कि इस शो ने मुझे बहुत सारी यादें, अनुभव दिए हैं, चाहे वह पर्सनल हो या प्रोफेशनल सिर्फ एक चीज को इंडीकेट करना मुश्किल है, क्योंकि जब आपकी यात्रा इतनी लंबी होती है, तो आप अकेले ही कई चीजों का सामना करते हैं, जैसे व्यक्तिगत संघर्ष और उपलब्धियां, बहुत सारी चीजें होती हैं. यह हम सभी के लिए बहुत कठिन अलविदा है.'

स्टार कास्ट के साथ बॉन्डिंग

कंवर ने कहा, 'हम पंड्या स्टोर का बहुत खुशहाल परिवार रहे हैं. थोड़े बहुत प्यार और तकरार सबके हुए हैं...पर वो सुलह भी होगी और जैसा कि हम बोलते हैं, हम बहुत करीब और एकजुट हैं. हम सभी हमेशा एक-दूसरे के लिए मौजूद रहे हैं और इसने हमारे बंधन को बहुत मजबूत बना दिया है। हम सभी का व्यक्तित्व अलग-अलग है लेकिन हम एक परिवार बन गए हैं। मुझे उम्मीद है कि हम शो के बाद भी जुड़े रहेंगे और एक-दूसरे से मिलेंगे।' 

कर रहे हैं एक दुसरें को डेट 

कंवर ने कहा , 'हम कभी किसी एक्टर को डेट नहीं करना चाहते थे न तो ऐलिस और न ही मैंने कभी सोचा था कि हम किसी एक्टर को डेट करेंगे, लेकिन हम एक-दूसरे को पाकर खुश हैं. वहीं ऐलिस ने कहा, 'मुझे डेट करना नहीं था लेकिन मैं बहुत खुश हूं कि मेरी जिंदगी में एक खूबसूरत इंसान है.' इसके अलावा कंवर ने शादी की अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'शादी-ब्याह का कोई प्लान नहीं है. ये बेबुनियाद अफवाहें हैं.' 

ये भी देखें : 'Bawaal': ऑशविट्ज़ वाले वायरल डायलॉग पर मचा बवाल, एक्ट्रेस Lisa Ray ने भी किया रिएक्ट

TV

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब