ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी और सोशल मीडिया पर अपने फैशल के कारण छाई रहने वाली उर्फी जावेद शुक्रवार रात मुंबई में डिनर करने पहुंचे. दोनों रेस्ट्रॉन्ट 'Gigi' के बाहर दिखे, जिसमें उर्फी ओरी को गालों पर किस करती दिख रही हैं. इसी दौरान पपाराजी ने शादी को लेकर उनसे सवाल किया जिसपर ओरी ने जवाब भी दिया . कैमरे के सामने दोनों ने एक-दूसरे को गले लगते हुए बाय-बाय भी किया.
उर्फी जावेद, ओरी से क्लोज बॉन्ड शेयर करने वाले ओरी बीती रात साथ नजर आए. ओरी और उर्फी दोनों ही सोशल मीडिया पर अपने अनोखे स्टाइल और अंदाज के लिए जाने जाते हैं. बीती रात पैपराजी के कैमरे के सामने दोनों साथ दिखे और यकीनन दोनों ने सबका ध्यान खूब खींचा. इस दौरान उन्होंने शादी को लेकर पूछे गए सवालों का जवाब भी दिया है.
जब पैपराजी ने ओरी से कहा कि क्या आप उर्फी से शादी करेंगे, तो ओरी ने कहा, क्यों नहीं, कौन उर्फी के साथ शादी नहीं करेगा , वो शादी करना चाहेंगी तो क्यों नहीं करूंगा.
इन दोनों का ये वीडियो अब इंटरनेट पर खूब सुर्खियों में छाया है. हालांकि, शादी को लेकर उर्फी जावेद से पहले भी कई बार सवाल किया जा चुका है, यहां ये भी बता दें कि शादी को लेकर उनकी ये बातचीत सीरियस नोट पर नहीं थी.
हालांकि बाद में उर्फी ने पापाराजी से ये भी कहा- तुम लोगों को बड़ी जल्दी पड़ी है मेरी शादी की, हैं? इस पर पैपराराजी ने रिएक्ट करते हुए कहा- उन्होंने बोला ना कि उर्फी से शादी करना है... इसपर उर्फी ने उन्हें करेक्ट करते हुए कहा कि उन्होंने नाम नहीं लिया.
ये भी देखें: 'Stree 2' का टीजर देखने थिएटर पहुंची Shraddha Kapoor, लाल साड़ी में लगी कमाल की