'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) की जोड़ी पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) और एजाज खान (Eijaz Khan) लगभग चार साल एक साथ बिताने के बाद अलग हो गए. इस खबर की पुष्टि खुद पवित्रा ने टाइम्स ऑफ इंडिया से की है. पवित्रा ने कहा, 'हर चीज के लिए एक सेल्फ-लाइफ होती है, कुछ भी परमानेंट नहीं होता चाहे वह रिश्ते ही क्यों न हो. एजाज और मैं कुछ महीने पहले अलग हो गए हैं और मैं हमेशा उनके अच्छे होने की कामना करती रहूंगी. मैं उनका सम्मान करती हूं, लेकिन रिश्ता टिक नहीं पाया.'
जब ईटाइम्स ने एजाज से संपर्क किया, तो उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि पवित्रा को वह प्यार और सफलता मिलेगी जिसकी वह हकदार है। वह हमेशा मेरी दुआओं का हिस्सा रहेंगी.' पवित्रा और एजाज 'बिग बॉस' 14 में मिले थें और शो से बाहर आने के बाद दोनों ने डेटिंग शुरू की.
इस कपल ने मीडिया के सामने इस बात को स्वीकारा था कि वह वे एक दिन शादी करेंगे। इस कपल ने साल 2020 में सगाई थी जिसकी तस्वीरें कपल ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था.
ये भी देखें - Dipika Kakar दूसरी बार बनने वाली हैं मां? दुपट्टे से बेबी बंप छुपाती दिखी एक्ट्रेस