'बिग बॉस 16' (Bigg Boss) की कंटेस्टेंट और टीवी एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer) ने खुलासा किया है कि जब उन्होंने अपने पॉपुलर टीवी शो 'इमली' (Imlie) के लिए शूटिंग कर रही थी तो उन्हें अपनी स्किन टोन के लिए तानो वाली टिप्पणियों का सामना करना पड़ा.
ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने यह भी बताया की जब वह एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर ऑडिशन देती थी तो धिकांश निर्माता फेयर स्किन टोन के बच्चें चाहते थे. भले ही यह बेहद अपमानजनक था लेकिन मुझे वहीं से विश्वास हो गया कि अगर आप सांवली हैं तो आप लीड रोल में कभी नहीं आ सकती.'
सिर्फ इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'कुछ ऐसे भी लोग थे जो मुझे यह कहते थे कि किसे कास्ट कर लिया कितनी काली लड़की है. लेकिन शो की टीआरपी ने सब कुछ बदल दिया क्योंकि हमारे शो की टीआरपी 2.2 थी और वहां से नंबर बढ़ते चले गए. लोग शायद भूल गए थे कि मैं कैसी दिखती हूं क्योंकि उन्होंने बस मेरे काम पर ध्यान दिया और जो लोग मुझे नापसंद करते थे वे भी मेरी तारीफ करने लगे.'
ये भी देखें : Sara Ali Khan के ब्रेकअप के बाद मां Amrita Singh ने ऐसे संभाला था बेटी को, कहे थे महज ये दो शब्द