टीवी शो 'पिया अलबेला' (Piyaa Albela) फेम एक्ट्रेस शीन दास (Sheen Das) एक्टर रोहन राय (Rohan Rai) के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं. कपल ने अपने करीबी दोस्तों के बीच कश्मीर में शादी की.
इस खास मौके पर शीन कश्मीरी दुल्हन के लुक में नजर आईं. उन्होंने जरी कढ़ाई वाला लाल रंग का जोड़ा पहना हुआ था. उन्होंने इसे मैचिंग ब्लाउज और दुपट्टे के साथ पेयर किया. अपनी संस्कृति को ध्यान में रखते हुए, शीन ने एक पारंपरिक कश्मीरी हेडस्कार्फ़ भी पहना था.सफेद कढ़ाई वाली शेरवानी में रोहन हैंडसम लग रहे थे.
बता दें, रोहन उस वक़्त सुर्ख़ियों में आ गए थे जब दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा शालियान की मौत हुई थी, क्योंकि रोहन दिशा के मंगेतर थे. लेकिन अब रोहन तीन साल बाद वह नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रहे हैं.
इससे पहले शीन ने अपने इंस्टा हैन्डल पर हल्दी और मेहंदी की तस्वीरें शेयर की थी. जिसमें एक्ट्रेस बेहद सुंदर नजर आ रही है. हाल ही में शीन सूरज बड़जात्या की फिल्म ऊंचाई में नजर आईं थी. जिसमें एक्ट्रेस नीना गुप्ता और बोमेन ईरानी की बेटी की भूमिका निभाई थी.
ये भी देखें : Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan BO Collection Day 2: दूसरे दिन भाईजान की फिल्म ने पकड़ी रफ्तार, जानिए कमाई