'बिग बॉस OTT 3' से अब पौलोमी पोलो दास को बाहर कर दिया गया है. दूसरे मिड वीक एविक्शन में तगड़ा झटका तब लगा जब पौलोमी का नाम बाहरवाले यानी लव कटारिया ने लिया, अब क्या हुआ? क्यों लिया नाम ये सब आपको बताते हैं?
दरअसल, पिछले दिनों बिग बॉस ने घरवालों को टास्क दिया था, जिसके बाद अनाउंस किया कि इस हफ्ते पौलोमी दस, चंद्रिका, मुनीषा, शिवानी कुमारी , नैजी और विशाल पांडे बेघर होने के लिए नॉमिनेशन लिस्ट में हैं.
फिर बिग बॉस ने मंगलवार को कहा कि दोपहर 2 बजे तक जितने वोट आए है, उनकी मानें तो पौलोमी, चंद्रिका और मुनीषा तीनों बॉटम तक पहुंच चुके हैं. इन तीनों को बचाने के लिए घरवालों को गार्डन एरिया में बुलाया गया और वहां स्टेपर चलाने के लिए कहा गया.
ऐसे में बिग बॉस को घर एक घंटे में अपडेट देना था कि आखिरकार बॉटम 3 में कौन है. जब तक स्टेपर चलना था तब तक वोट काउंट होने थे. इसके बाद बाहरवाला यानी लव कटारिया कीन्ही दो में से एक को बाहर करेगा.
सबने टास्ट के मुताबिक किया. इस गेम में चंद्रिका बच गईं, तब दो लोग घेरे में रह गए, मुनीषा और पौलोमी. फिर बाहरवाला लव कटारिया से बिग बॉस ने पूछा कि पौलोमी और मुनीषा में से किसको एलिमिनेट करेंगे. इस पर लव कटारिया ने पौलोमी का नाम लिया और वह घर से बाहर हो गईं.
अब रिपोर्ट्स की मानें तो 'बिग बॉस ओटीटी 3' में एक वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है. वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर ब्रिस्टी समद्दर का नाम सामने आया है. ब्रिस्टी एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस भी हैं.
ये भी देखें: Hina Khan ने खुद अपने बाल काटकर चेंज किया अपना लुक, देखिए ये इमोशनल वीडियो