एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने बीबीसी के साथ हुए इंटरव्यू में बॉलीवुड में इंडस्ट्री में उनके साथ हुए रंग के भेदभाव पर बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'मुझे इंडस्ट्री में बहुत सारी भली-बुरी बातें कही गई. मुझे काली बिल्ली और डस्की कहा गया जिसका मतलब क्या है मैं सुन्दर नहीं हूं?.'
उन्होंने आगे कहा, 'क्या मुझ में टैलेंट होने के बावजूद ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी क्योंकि मैं सांवली हूं गोरी त्वचा वालों के लिए सब आसान होता है.'
लेकिन, मैं अपने आप को बहुत खुशनसीब सझती हूं कि मैंने अपने लिए स्टैंड लिया.' प्रियंका ने आगे कहा बेशक ब्रिटिश राज्य को खत्म हुए 100 साल हो गए है लेकिन अभी भी कुछ नहीं बदला है. लेकिन, मैं उम्मीद करती हूं आने वाली जनरेशन इस भेदभाव को ख़त्म कर सके.'
प्रियंका चोपड़ा इस साल बीबीसी की '100 महिलाओं' की सूची में जगह बनाने वाली केवल चार भारतीयों में से एक हैं. प्रियंका ने मेल एक्टर और फीमेल एक्टर के बीच फीस को लेकर बात की.
ये भी देखें : Randeep Hooda ने बताया कि बॉलीवुड पार्टियों में क्यों नहीं होते शामिल, 'Cat' में अंडरकवर जासूस बने एक्टर
उन्होंने कहा कि, 'मुझे कभी भुगतान में समानता नहीं दिखी मेल एक्टर्स की तुलना में मुझे 10 फीसदी भुगतान किया जाता है.'