ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने लॉस एंजिल्स में अपनी मैनेजर अंजुला आचार्य ( Anjula Acharia ) को उनके बर्थडे पर सरप्राइज पार्टी दी. एक्ट्रेस ने पति निक जोनास (Nick Jonas) के साथ मिल कर अंजुला का जन्मदिन एकदम देसी स्टाइल में सेलिब्रेट किया. पार्टी में ढोल-नगाड़े की थाप सुन वो खुद को रोक नहीं पाईं और जमकर भांगड़ा किया.
प्रियंका का देसी वाला डांस देख हसबैंड निक उन्हें देखते ही रह गए. एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
बर्थडे बैश में प्रियंका ग्रीन जंपसूट में दिख रही हैं, जबकि उनकी मैनेजर ब्लैक शॉर्ट ड्रेस नजर आ रही हैं. ओलिव ग्रीन जैकेट और ग्रे पैंट में निकहमेशा की तरह हैंडसम लग रहे हैं.
बर्थडे पार्टी की कई सारी फोटो और वीडियो को प्रियंका-निक के फैन क्लब 'जैरी एक्स मिमी' (Jerry x Mimi) नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की गई हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका इन दिनों हॉलीवुड वेब सीरीज 'सिटाडेल' की शूटिंग कर रही हैं. उन्होंने कुछ दिनों पहले ही सेट से अपनी फोटो शेयर की थी, जिसमें उनके चेहरे पर चोट के निशान साफ दिख रहे हैं.हालांकि, वो सिर्फ मेकअप था. इसके अलावा वो कटरीना कैफ और आलिया भट्ट संग 'जी ले जरा' में नजर आएंगी.
ये भी देखें : Ajay Devgn की बेटी Nysa Devgan का ग्लैमरस लुक आया सामने, कनिका कपूर की रिसेप्शन पार्टी की तस्वीरें वायरल