हाल ही में टीवी स्टार रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने बीजेपी ज्वाइन की है. जिसके बाद से उन्हें उनके फैंस और कलीग बधाई पर बधाई दे रहे हैं. रुपाली को स्टार प्लस शो अनुपमा के लिए जाना जाता है, जो अब तक टीवी का नंबर वन शो है.
अब इसपर राजन शाही ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक राजन ने कहा, 'मुझे बेहद गर्व है कि रूपाली बीजेपी में शामिल हुई हैं. वह बहुत हार्डवर्किंग और डेडिकेटेड व्यक्ति हैं. वह एक अच्छी इंसान हैं और हमें सक्रिय राजनीति में उनके जैसे लोगों की जरूरत है. वह वास्तव में कड़ी मेहनत करेंगी और 'अनुपमा' के रूप में अपने प्रभाव का इस्तेमाल सभी के लाभ के लिए करेगी.'
उन्होंने आगे कहा, 'स्मृति ईरानी जी ने पहले ही हम सभी को प्राउड करवाया है. जब वह बीजेपी में शामिल हुईं तो उन्हें इससे प्रेरणा लेनी चाहिए. रूपाली अपने काम के प्रति बहुत समय की पाबंद है इसलिए मुझे कोई समस्या नहीं दिखती। हम उनके सभी प्रयासों में उनका समर्थन करने के लिए यहां हैं.
ये भी देखें : Rubina Dilaik को एक्स बॉयफ्रेंड Avinash Sachdev ने बताया था पज़ेसिव गर्लफ्रेंड, पति ने दिया करारा जवाब