पिछले चार साल से स्टार भारत पर प्रसारित होने वाला सीरियल 'राधा कृष्ण' (RadhaKrishn) 21 जनवरी को ऑफ़एयर हो जाएगा. इस शनिवार को 'राधा कृष्ण' के कलाकारों ने बाकी की शूटिंग पूरी कर ली है. हालांकि 'राधाकृष्ण' में भगवान श्री कृष्ण की भूमिका निभाने ने वाले सुमेध मुद्गलकर (Sumedh Mudgalkar) का कहना है कि, 'वह अभी भी तैयार नहीं हैं.'
शो के खत्म होने से सुमेध काफी भावुक हो गए और कहा, 'मैं लगभग सात साल मैं शो से जुड़ा हूं. लेकिन अब अब धारणाएं बदल रही हैं, सेट से लेकर माहौल तक सब कुछ बदल रहा है. क्योंकि आपको एहसास होता है कि आप इन चीजों को फिर से नहीं देख पाएंगे.
उन्होंने कहा, 'मैं वास्तव में शो के बाद अपने जीवन की कल्पना नहीं कर सकता.' 26 वर्षीय सुमेध ने कहा, 'मेरे लिए भगवान कृष्ण का किरदार निभाना एक सौभाग्य रहा.' जब सुमेध से पूछा गया क्या भगवान की भूमिका निभाने से आपको किसी पागल फैन का सामना करना पड़ा है?.' जिसके जवाब में सुमेध ने कहा, 'मेरे पास कई उदाहरण हैं. कई लोगों ने मेरे पैर छूने की कोशिश की. लेकिन अब लोग जान गए है कि वह सिर्फ एक एक्टिंग का पार्ट है.
ये भी देखें : Bigg Boss 16: Salman Khan ने लॉन्च किया नन्हें सम्राट को, जानिए कौन है ये स्टार किड
लेकिन बहुत से लोगों ने कहा है कि जब वे प्रार्थना करने के लिए अपनी आंखें बंद करते हैं तो वे मुझे और मेरे चेहरे में भगवान कृष्ण को देखते हैं, यह मेरे लिए इतनी खूबसूरत तारीफ है.' बता दें, इस शो की जगह स्टार भारत पर नया शो 'मेरी सास भूत है' प्रसारित होगा. अब यह देखना दिलचस्प होगा की क्या ये शो भी 'राधा कृष्ण' की तरह ही लोकप्रिय हो पाएगा.