एक्टर प्रभास (Prabhas) की फिल्म 'राधे श्याम’ (Radhe Shyam) को लेकर लेटस्ट खबर ये है कि बॉलीवुड के महानायक भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ‘राधे श्याम’ के लिए नैरेटर बन गए हैं. अमिताभ बच्चन अपनी आइकोनिक आवाज से फिल्म में चार चांद लगाएंगे.
ये भी देखें:TV का ये फेमस एक्टर बनेगा नया Shaktimaan! वायरल हो रही है Mukesh Khanna के साथ फोटो
यूवी क्रिएशंस प्रोडक्शन की फिल्म ‘राधे श्याम’ 11 मार्च, 2022 को रिलीज होगी. इस फिल्म में प्रभास और पूजा हेगड़े पहले कभी न देखे गए अवतार में नजर आएंगे. प्रभास एक पाल्म रीडर की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म की शूटिंग इटली, जॉर्जिया और हैदराबाद में बड़े पैमाने पर की गई हैं.
वैसे 'राधे श्याम' के अलावा अमिताभ और प्रभास फिल्म 'प्रोजेक्ट के' में साथ नजर आने वाले हैं. कुछ दिनों पहले ही बिग बी और प्रभास ने साथ में शूटिंग शुरू की. प्रभास ने बिग बी के साथ काम करने की एक्साइटमेंट को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था. उन्होंने बिग बी की फोटो शेयर की थी और लिखा था कि बिग बी के साथ काम करना उनका सपना था और अब उनका ये सपना पूरा हो रहा है.