एमटीवी पॉपुलर रियलिटी टीवी शो 'रोडीज़' (Roadies) के फॉर्मर जज और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर रघु राम (Raghu Ram) ने खुलासा किया है कि उन्होंने एमटीवी शो रोडीज़ क्यों छोड़ा. इंडिया टुडे से बात करते हुए रघु ने यह भी बताया कि इस शो ने उनकी शादीशुदा जिंदगी पर असर डाला जिससे उनके तलाक हो गया.
रघु ने कहा, 'व्यक्तिगत रूप से, 'रोडीज़' के कारण और आसपास के क्रेज के कारण मेरा जीवन बहुत उथल-पुथल से गुजर रहा था. मेरी शादी में दिक्कत आ रही थी. आखिरकार, मेरा तलाक हो गया. जिससे मेरा मानसिक स्वास्थ्य, मेरा शारीरिक स्वास्थ्य और बाकी सब कुछ बिल्कुल खराब हो गया था.'
रघु ने आगे कहा, 'मुझे एक कदम दूर जाने की जरूरत थी, इसलिए मैं रुक गया, और मुझे खुशी है कि मैंने ऐसा एक भी दिन नहीं किया जब मुझे दूर जाने का पछतावा हुआ हो.'
रघु ने कहा कि वह शो से ऊब चुके थें और तंग आ गए थें. हालांकि चैनल शो को एक खास तरीके से बनाना चाहते थें जिससे वह सहमत नहीं थे. शो में अपनी वापसी के बारे में बात करते हुए, रघु ने कहा, 'नहीं, ऐसा नहीं होने वाला है. हमसे पूछा गया था, लेकिन नहीं, मैं नहीं चाहता.'
बता दें कि रघु ने एक्ट्रेस सुगंधा गर्ग से साल 2006 में शादी की थी लेकिन साल 2018 में दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद साल 2018 में रघु ने सिंगर नताली डि लुसियो टोरंटो से शादी रचाई.
ये भी देखें : Raveena Tondan ने बेटी Rasha Thadani के साथ किए त्र्यंबकेश्वर शिव मंदिर और श्री घृष्णेश्वर मंदिर के दर्शन