हमेशा मीडिया से अपना दुख-दर्द बांटने वाली राखी सावंत (Rahki Sawant) ने अपनी प्रेगनेंसी की खबर से सबको चौंका दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक राखी ने कहा हैं कि, 'वो प्रेग्नेंट थी और अब उनका मिस्कैरेज हो गया है.' राखी ने कहा, 'जब इस खुशखबरी को उन्होंने 'बिग बॉस मराठी' में अनाउंस की तो उस वक़्त यह बात सबको मजाक लग रही थी और इस बात को किसी ने भी गंभीरता से नहीं लिया था.'
वीडियो में राखी ने कहा. 'मेरी हेल्थ पर बहुत बुरा असर पड़ा है, और मेरी गुड न्यूज बैड न्यूज बन गई.' सिर्फ इतना ही नहीं राखी ने कहा, 'कुछ लोग हैं जो मुझे और आदिल को जुदा करना चाहते है लेकिन वो कौन लोग हैं, मैं नहीं जानती हूं.'
ये भी देखें : 'Yeh Jawaani Hai Deewani' फ़ेम एक्ट्रेस Evelyn Sharma ने की अपनी दूसरी प्रेगनेंसी की अनाउसमेंट
हमेशा पैपराजी से घिरी रहने वाली राखी अक्सर अपनी लाइफ में चल रही उथल-पुथल की जानकारी शेयर करती रहती हैं. हाल ही में राखी और आदिल खान दुर्रानी की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई थी. लेकिन अब दोनों ने अपनी शादी की पुष्टि कर दी है.