फेमस सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और दिशा परमार (Disha Parmar) इन दिनों पैरेंटहुड एन्जॉय कर रहे हैं. दोनों एक बच्ची के पिता बनने के लिए आए दिन बेटी पर प्यार लुटाते नजर आते हैं. अब हाल ही में दोनों ने फैंस के सामने आखिरकार अपनी बेटी नव्या झलक दिखा दी है.
'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) के फाइनलिस्ट राहुल वैद्य ने अपनी पत्नी दिशा और बेटी नव्या के साथ पोस्ट शेयर करते हुए दोनों को अपनी दुनिया बताया.
फोटोज में से एक में, राहुल नव्या के सिर पर किस करते नजर आए, जबकि उनकी पत्नी दिशा ने उनके गालों को चूमा. राहुल ने फोटोज को कैप्शन दिया, 'मेरी दुनिया'.
राहुल और दिशा के दोस्तों ने पोस्ट पर रिएक्शन्स की बौछार कर दी. सोनी टीवी के शो 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में दिशा की ऑन-स्क्रीन सास का किरदार निभाने वाली शुभावी चौकसी ने पोस्ट पर दिल वाले इमोजी और बुरी नजर वाले इमोजी के साथ कमेंट किया.
ये भी देखें: Sonarika Bhadoria Wedding: 'टीवी की पार्वती' ने रचाई शादी, वरमाला पहनाते हुए वीडियो आया सामने