बिग बॉस 14 के रनरअप रहे राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने अपने फैंस के साथ बड़ी खुशखबरी शेयर की है. राहुल और दिशा परमार (disha Parmar) माता -पिता बनने वाले हैं. राहुल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर ये जानकारी दी है.
राहुल वैद्य ने पत्नी और टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार के साथ एक फोटो शेयर की है. जिसमें पैरेंट बनने का इशारा किया है. इसके साथ ही दिशा का बेबी बंप भी नजर आया.
बात करें दिशा परमार कि तो वो टीवी शो 'बड़े अच्छे लगते हैं- 2' में नजर आईं. राहुल और दिशा की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं. ऐसे में इस कपल की केमिस्ट्री जितनी प्यारी है, उतनी ही प्यारी इनकी लव स्टोरी भी है.
ये भी देखें: Jennifer Mistry के सपोर्ट में आए शो पूर्व डायरेक्टर मालव राजदा, 'उसने कभी दुर्व्यवहार नहीं किया'