टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) की कहानी दर्शकों को लंबे समय से एंटरटेन कर रहा है. हाल ही में शो के लीड एक्टर्स शहजादा धामी (Shehzada Dhami) और प्रतीक्षा होनमुखे (Pratiksha Honmukhe) के बाहर होने से हर तरफ सुर्खियां बटोरीं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेट पर दोनों को प्यार हो गया और शहजादा और प्रतीक्षा दूसरों को नजरअंदाज कर एक-दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने लगीं। इसके बाद राजन शाही ने एक्शन लेते हुए दोनों को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया. हालांकि, इस पूरी घटना के बाद ऐसी अफवाहें हैं कि राजन शाही ने सेट पर एक्टर्स से नो अफेयर क्लॉज पर साइन करवाया है.
एबीपी की रिपोर्ट की मुताबिक शो के नए अरमान यानी रोहित पुरोहित ने खुलासा किया है कि ये क्लॉज उनके कॉन्ट्रैक्ट में भी था. उन्होंने बताया कि, 'राजन शाही के नए क्लॉज में शो के सेट पर किसी भी तरह की डेटिंग या अफेयर नहीं होना चाहिए. अगर ऐसा हुआ तो उन्हें तुरंत उन एक्टर्स को शो से हटा दिया जाएगा.
बता दें कि रोहित पुरोहित को आखिरी बार हिट शो उडारियां में देखा गया था. उन्होंने पोरस जैसे शो में भी अपनी खास पहचान बनाई है. खबरें हैं कि शहजादा धामी जल्द ही कलर्स के शो में नजर आ सकते हैं.
ये भी देखें : Rupali Ganguly ने प्रधानमंत्री Narendra Modi से सीखा गुजराती एक्सेंट, कहा - वह अपनी जड़े जमाए रखते हैं.