टीवी एक्ट्रेस चारु आसोपा (Charu Asopa) और राजीव सेन (Rajeev Sen) की लाइफ में शादी टूटने को लेकर कई उथल पुथल चल रही थी. लेकिन अब राजीव और चारु अपनी टूटती शादी का बचाव करना चाहते हैं. दोनों ने फैसला किया है कि वो अपनी बेटी जियाना के लिए इस शादी को खत्म नहीं करेंगे. चारु ने इंस्टाग्राम पर राजीव और बेटी जियाना के साथ अपनी एक तस्वीर के साथ एक नोट शेयर कर लिखा, 'जोड़ियां स्वर्ग में बनती हैं लेकिन हमें उसे बनाएं रखने के लिए काम करना पड़ता है'.
'हम अपनी शादी को खत्म करने के लिए आगे बढ़ रहे थे लेकिन बाद में महसूस हुआ कि हम एक ऐसे अंत में पहुंच गए जिसके आगे कुछ भी नहीं हैं'. एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'तलाक हमारे लिए विक्लप था लेकिन यह अनाउसमेंट करते हुए खुशी हो रही हैं कि हमने अपनी शादी को खत्म न करने का फैसला लिया हैं, क्यूंकि हम अब एक अच्छे माता-पिता बनना चाहते हैं'. राजीव की बहन सुष्मिता सेन ने पोस्ट पर कमेंट्स करते हुए लिखा, 'तुम तीनों के लिए बहुत खुश हूं, दुग्गा-दुग्गा'.
तलाक की अफवाओं के बीच राजीव और चारु ने कई बार एक दूसरे के उपर आरोप लगाए थे. लेकिन कुछ समय बाद दोनों अपनी इंस्टा पोस्ट पर एक दूसरे की तस्वीरें शेयर करने लगे. वहीं फैंस भी लगातार उनकी पोस्ट देखकर कयास लगा रहे थे की दोनों के बीच सब कुछ ठीक हो गया हैं और अब फैंस का अंदाजा सही साबित हुआ. दोनों अलग होने के बजाय एक हो गए हैं.
साल 2019 में चारु और राजीव शादी के बंधन में बंधे थे दोनों की एक बेटी है जियाना. हाल ही में कपल ने एक साथ गणेश चतुर्थी मनाया था जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा अकॉउंट पर शेयर की थी.
ये भी देखें : D.I.D.Supermoms: Sushant Singh Rajput की याद में रो पड़ीं Ankita Lokhande, कहा वो मेरा सबकुछ था