टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा (Charu Asopa) की पर्सनल लाइफ में अक्सर उथल-पुथल देखने को मिली है. लेकिन भले पति-पत्नी के बीच पर्सनल लाइफ को लेकर कितनी भी प्रॉब्लम हो फिर भी वो एक दूसरे के लिए साथ देते नजर आते हैं. बीते सोमवार चारु ने अपने 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया.
उनके इस सेलिब्रेशन में उनके पति राजीव भी नजर आए. राजीव ने चारु को इंस्टाग्राम हैंडल से बर्थडे विश करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे चारु, विशिंग यू लॉट्स ऑफ़ लव.' तस्वीरों में चारु और राजीव अपनी बेटी संग नजर आ रहे हैं. इसके अलावा राजीव ने चारु संग एक भी सेल्फी शेयर की है.
इन तस्वीरों को चारु ने शेयर करते लिखा, 'थैंक्स राजीव हमारा दिन कितना ख़ास रहा और मेरे जन्मदिन को इतना खास बनाने के लिए धन्यवाद.' हर बार की तरह इस बार भो यूजर्स दोनों को साथ में देखकर बेहद खुश हैं. वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा, 'समझ नहीं आता कभी तलाक होता है कभी साथ होते हैं.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'उम्मीद है की इनका डिवोर्स का ड्रामा बंद हो जाए.'
बता दें, कि चारु और राजीव सेन ने अभी तक तलाक नहीं लिया है, लेकिन वे अलग रह रहे हैं. चारू ने एक इंटरव्यू में कहा था कि तलाक की प्रक्रिया अभी भी चल रही है. दोनों अब एक कपल के रूप में साथ नहीं हैं, लेकिन पेरेंट्स के तरह अपनी बेटी रियाना की देखभाल करेंगे.
ये भी देखें : Aditi Rao Hydari का रयूमर्ड बॉयफ्रेंड Sidharth संग वायरल हुआ डांस वीडियो, हिट ट्रैक किया हुकअप स्टेप्स