एक्ट्रेस चारू असोपा (Charu Asopa) और सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) भले ही आज अलग हो गए हो, लेकिन वे अपनी बेटी ज़ैना पर इसका असर बिल्कुल भी नहीं होने देते हैं. हाल ही में राजीव अपनी नन्ही राजकुमारी के साथ समय बिताने के लिए मुंबई में चारू असोपा के नए घर गए.
अपनी बेटी से मुलाकात के पल की एक वीडियो राजीव ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो शेयर कर कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'माई लिटिल प्रिंसेस.' शेयर किए गए वीडियो में राजीव अपनी बेटी के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
राजीव ने कुछ दिन पहले ही ई-टाइम्स से कहा था कि, अगर चारु मुझे बुलाती है तो मैं जरुर जाऊंगा. मुझे लगता है कि मैं अपनी बेटी का पिता होने के अलावा उसका सबसे अच्छा दोस्त बन सकता हूं.
बता दें कि राजीव और चारू जून 2019 में शादी के बंधन में बंधे और 2021 में अपने पहले बच्चे के पैरेंट्स बने. मीडिया में एक दूसरे पर काफी कीचड़ उछालने के बाद अब चारू और राजीव सेन की राहें जुदा हो गई हैं और दोनों ने तलाक ले लिया.
ये भी देखिए: Ishita Dutta New House: एक्ट्रेस इशिता दत्ता ने लिया नया आशियाना, वीडियो किया शेयर