टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा (Charu Asopa) और मॉडल राजीव सेन (Rajeev Sen) के वैवाहिक जीवन में कुछ महीनों से समस्याएं चल रही है. जिसका जिक्र वह अक्सर सोशल मीडिया पर करते रहते हैं. हाल ही में दोनों कपल अलग हो गए हैं. और अब राजीव ने अपने यूट्यूब ब्लॉग में खुलासा किया है कि वह चारू के कॉन्टेक्ट में हैं.
वीडियो में राजीव ने कहा कि मैं उसके कॉन्टेक्ट में हूं. अपनी ओर से, मैं उसके साथ अच्छा व्यवहार करने की कोशिश करता हूं. मैं उसे अच्छे-अच्छे व्हाट्सएप मैसेज भेजता रहता हूं. उसे यह महसूस कराना चाहता हूं कि मैं उसके साथ हूं.
आगे वीडियो में राजीव ने कहा कि जो लोग चरु को फॉलो करते हैं, अपना प्यार उन्हें देते हैं, अगर चारु को हमदर्दी चाहिए तो उन्हें भर भरकर हमदर्दी दें उसे महसूस होने दें कि वह जीत रही है. उसे महसूस होने दें कि वह खुश है. उसे महसूस करने दे कि दुनिया उसके साथ है.
बता दें कि चारु ने बड़ा खुलासा करते हुए पहले कहा था कि राजीव उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने उन पर अफेयर के आरोप लगाए हैं .पिंकविला से बातचीत करते हुए चारु ने कहा था कि जब वह प्रेग्नेंट थी तो राजीव ने उन्हें धोखा दिया था. चारु ने राजीव पर उन्हें मारने का भी आरोप लगाया था.
ये भी देखें: Gauri Khan ने मन्नत की नई नेम प्लेट लगाने की बताई वजह, ट्विटर पर शेयर की तस्वीर