राजीव सेन (Rajeev Sen) और चारु असोपा (Charu Asopa) के तलाक की खबरों के बीच सोशल मीडिया पर दोनों की एक तस्वीर वायरल हो रही है. वहीं इस वायरल तस्वीर ने सबको चौंका दिया है. राजीव ने अपने इंस्टा अकाउंट से चारु के साथ एक सेल्फी शेयर की जिसके बाद से फैंस अटकलें लगा रहें है की दोनों के बीच सब ठीक हो गया है.
कपल की इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस काफी खुश लग रहें है. राजीव की पोस्ट पर यूज़र्स ने कमैंट्स करते हुए लिखा,'साथ में परफेक्ट लग रहें हो', 'क्या आपने अपने मुद्दों को सुलझा लिया है'. एक और यूजर ने लिखा, 'ईश्वर आप दोनों का भला करे'. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने तलाक लेने के फैसला लिया था.
हाल ही में चारु ने अपनी बेटी के साथ एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें एक्ट्रेस को सिंदूर लगाए हुए देखा जा सकता है. उस वक़्त भी फैंस ने अटकलें लगाई थी की वह राजीव के साथ वापस आ गई है, तो वहीं कुछ यूजर्स ने उनके सिंदूर लगाने पर सवाल उठाया था.
इससे पहले चारु ने एक वीडियो शेयर करते हुए राजीव को टॉक्सिक बताया था जिसपर रिएक्शन देते हुए राजीव ने चारु को विक्टिम कार्ड प्लेयर कहा था. दोनों ने साल 2019 में शादी की थी और दोनों की एक बेटी है.
यह भी देखें: 'Jhalak dikhla ja 10' का Promo हुआ जारी, थिरकते नजर आए ये सितारे