राजीव सेन (Rajeev Sen) ने अपनी एक्स वाइफ चारू असोपा (Charu Asopa) को एक वेब शो में एक रोल की पेशकश की है, जिस पर वह जल्द ही काम करना शुरू करेंगे. चारू और राजीव लंबे समय से अलग रह रहे हैं और कुछ दिनों पहले ही उनका तलाक फाइनल हुआ था.
राजीव ने अपने नए व्लॉग में, फादर्स डे सेलिब्रेशन के बारे में बात की, और फैंस को अपने नए प्रोजेक्ट के बारे में भी अपडेट किया, जिसमें वह चारु के साथ काम करने की उम्मीद करते हैं. राजीव और बेटी ज़ियाना ने अपने फादर्स डे स्पेशल केक को काटते हुए व्लॉग की शुरुआत की.
राजीव ने अपने फैंस के साथ व्लॉग में खुलासा किया कि, 'मैं जल्द ही एक वेब सीरीज में दिखाई दूंगा.' उन्होंने यह भी कहा, 'शो मजबूत प्रदर्शन की मांग करता है और चारू एक अच्छी एक्ट्रेस है. मुझे यकीन है कि जब वह इस बेव सीरीज से जुड़ेगी तो अपना बेस्ट देगी.'
उन्होंने कहा, 'मैंने चारू को इस प्रोजेक्ट के बारे में बता दिया है. मुझे बहुत खुशी होगी अगर वह इसमें मेरी को-एक्टर में से एक हो सकती है, बेशक, मैं उसे बहुत अच्छी भूमिका दूंगा और स्क्रिप्ट शानदार है.'
चारु और राजीव ने 2019 में शादी की थी. दोनों की एक बेटी है जियाना. लेकिन पिछले कुछ सालों से दोनों की शादी अच्छी नहीं चल रही थी और दोनों ने तलाक का फैसला लिया.
ये भी देखें : Dipika Chikhlia ने जनता की डिमांड पर शेयर किया खास वीडियो, फैंस ने कहा - Kriti Sanon से ज्यादा बेहतर है