सबको हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) भले इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं लेकिन आज भी वो अपने चाहने वालों के दिलों में जिन्दा हैं. आज यानी 25 दिसंबर को दिवगंत राजू का बर्थडे है और आज उनका परिवार उनका जन्मदिन उनके बिना मना रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उनकी पत्नी शिखा श्रीवास्तव (Shikha Srivastava) ने कई मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी.
शिखा से पूछा गया कि क्या राजू श्रीवास्तव का कोई काम अधूरा रह गया है जिसे आप पूरा करना चाहेंगी? शिखा का कहना है कि, 'वह एक परफॉर्मर रहे हैं, इसलिए बच्चे उनकी विरासत को आगे बढ़ाएंगे. अंतरा फिलहाल एक प्रोडक्शन हाउस में काम कर रही हैं, जबकि आयुष्मान की दिलचस्पी सितारा में है. वह दोनों बच्चों को सेटल होते देखना चाहते थे. इसके अलावा उन्हें राजनीति में भी काफी दिलचस्पी थी.'
ये भी देखें : Alia Bhatt और Ranbir Kapoor नन्ही राहा संग सेलिब्रेट किया क्रिसमस, शेयर की तस्वीरें
शिखा कहती हैं कि राजू ने अपने आखिरी कुछ दिन राजनीति में गुजारे. समजवादी पार्टी छोड़कर वे भाजपा में शामिल हो गए और मोदी ने उन्हें स्वच्छ भारत का ब्रांड एंबेसडर भी बनाया. उन्हें इस क्षेत्र में और भी बहुत कुछ करना था. उनके जाने के बाद योजनाएं बंद हो गईं. अगर मुझे मौका मिला तो मैं उनके अधूरे सपने को पूरा करने की कोशिश करूंगी, हालांकि मुझे नहीं पता कि कैसे और क्या होगा?.