सलमान खान (Salman Khan) ने अभी तक अपने घर के बाहर हुई गोलीबारी की घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. हालांकि इससे उनके फैंस और उनके करीबी दोस्तों को झटका लगा है. पिछले कुछ दिनों में कुछ सेलिब्रिटीज ने इस घटना पर प्रतिक्रिया भी दी है. हाल ही में भारती सिंह (Bharti Singh) और राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने सलमान की सुरक्षा चिंताओं को लेकर अपने विचार व्यक्त किए.
भारती को 'डांस दीवाने' के सेट पर स्पॉट किया गया. जब उनसे सलमान के घर के बाहर गोलीबारी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मीडिया से कहा, 'मुझे ऐसी चीजों पर रिएक्ट करना नहीं आता. लेकिन सुनकर अच्छा महसूस नहीं हुआ बहुत बुरा लगा. पता नहीं ये कौन है जो ये सब करे जा रहे हैं. मैं बस सलमान भाई को ब्लेसिंग दे सकती हूं कि भगवान उन्हें सुरक्षित रखें।'
राखी सावंत ने हाल ही में एक इमोशनल वीडियो मैसेज रिकॉर्ड किया है. उन्होंने हमलावरों से सलमान को नुकसान न पहुंचाने की अपील की. उन्होंने कहा, 'जो कुछ भी हुआ वह सही नहीं है. आपने इसे 'ट्रेलर' कहा है. ये अच्छी बात नहीं है. सलमान भाई मेरे भाई हैं. वह बॉलीवुड के दिग्गज हैं. इस समय हर कोई डरा हुआ है लेकिन मुझे पता है कि कोई मेरे पास नहीं आएगा और मैं भगवान के अलावा किसी और से नहीं डरती.'
राखी ने आगे कहा, 'मेरी मां मर रही थी. सलमान भाई ने उनके ऑपरेशन पर इतने पैसे खर्च किए. जब मैं महामारी के दौरान फनिसिअल प्रॉब्लम में थी. हमें सलमान खान जैसा आदमी कहां मिलेगा? राखी ने ये भी सलमान ने बहुत सारे गरीबो का भला किया है.
ये भी देखें : Rupali Ganguly ने सोशल मीडिया ट्रेंड को फॉलो करते हुए पॉपुलर मराठी सॉन्ग 'गुलाबी साड़ी' पर शेयर की रील