राखी सावंत (Rakhi Sawant) एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गई है, हालांकि इस बार उनका कोई बयान नहीं बल्कि उनका बंगाली लुक है. जैसा की इन दिनों नवरात्री का त्यौहार चल रहा है और हर जगह दुर्गा पंडाल देखने को मिला रहा है. वहीं राखी भी एक दुर्गा पंडाल में अपनी मांग सिंदूर लगाए पहुंची. जहां उन्हें पैपराजी ने बंगाली बाला के लुक में स्पॉट किया गया.
अब राखी का दुर्गा पंडाल से वीडियो वायरल हुआ है. एक्ट्रेस ने व्हाइट और रेड कॉम्बिनेशन की बंगाली साड़ी पहनी हुई है और उनकी मांग में सिंदूर भी नजर आ रहा है. उनके सिंदूर ने सभी को हैरान कर दिया और इसलिए उनसे पूछा गया कि आखिर यह सिंदूर किस के नाम का लगाया हुआ है?.
जिसके जवाब में राखी ने कहा, 'यह सिंदूर किसी के नाम का नहीं बल्कि इस बंगली लुक के लिए लगाया है. मेरी मांग सूनी थी और अभी भी सूनी है.' इसके बाद राखी ने पंडाल में विराजमान दुर्गा मां के दर्शन किए और डांस भी किया। राखी ने वहां के लगे स्टाल से शॉपिंग भी की.
ये भी देखें : Pankaj Tripathi को नेशनल अवार्ड के बाद भी नहीं चाहिए लाइमलाइट, अभी भी लाइन में लगते हैं एक्टर