राखी सावंत (Rakhi Sawant) अक्सर पैपराजी से अपना दुःख-सुख बांटती दिखाई देती हैं. अब उमराह करने के बाद राखी नए अवतार में नजर आई हैं. जी हां.... उनके नए लुक ने सभी को चौंका दिया है. जहां कुछ दिन पहले राखी अबाया पहने दिखाई दे रही थी अब राखी शार्ट हेयर लुक में सामने आई हैं.
पैपराजी ने जब उनसे शार्ट हेयर स्टाइल रखने का कारण पूछा? तो उन्होंने सीधा अपने पति आदिल खान दुर्रानी का नाम लिया और कहा - आदिल ने मुझे इतना टॉर्चर किया है कि स्ट्रेस के कारण मेरे बाल गिर गए और मुझे अपने बाल कटवाने पड़े.'
राखी ने अपने बुरे हालातों का इल्जाम आदिल पर लगाते हुए कहा, 'मेरी जिंदगी रोड पर आ गई है आदिल..कहां मैं बड़ी-बड़ी गाड़ियों में घूमा करती थी,मेरे लंबे बाल हुआ करते थे,मैं खूबसूरत हुआ करती अब मैं रोड पर आ गई हूं मुझे आदिल ने बर्बाद कर दिया है.'
बता दें, हाल ही में राखी के पति आदिल खान दुर्रानी 6 महीने के सजा काटकर जेल से बाहर आएं हैं. उन्होंने आते ही राखी पर न सिर्फ गंभीर आरोप लागए बल्कि वह राखी पर मुकदमा करके खुद के लिए इंसाफ चाहते हैं.
ये भी देखें : Ibrahim Ali Khan को डेब्यू से पहले मिली एक और फिल्म, ये होगा फिल्म का टाइटल