टीवी इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) पिछले कई दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. शादी होने से लेकर शादी टूटने की खबरों के बाद अब राखी वीडियो में खुश नजर आ रही है. वीडियो में वो ये भी कह रही हैं कि इतने दिनों से आप लोगों ने उनको केवल रोते हुए देखा है. चलिए जानते हैं राखी क्यों खुश हो गई?
राखी अपने वैनिटी वैन की सीढ़ी पर ही बैठ गई और बोलीं, 'कोर्ट कचहरी बहुत हो गया.. निगेटिव चीजें मेरी जिंदगी से निकल चुकी हैं. मैं काम करना चाहती हूं…'
राखी कहती है कि बहुत ही बेहतरीन गाना जो मेरी जिंदगी में गुजर रहा है, उसपर हमारे अभय अल्तमस जी ने इतना बढ़िया गाना गाया है. ये एक गाना 70 से 80 लाख का बन रहा है. राखी ने 'जीना यहां मरना यहां' गाना भी गाया.
ये भी देखें: Saurav Ganguly की बायोपिक को लेकर फिल्ममेकर्स ने तोड़ी चुप्पी, कहा- लीड रोल कौन निभाएगा, अभी तय नही