राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों पति आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) के खिलाफ केस दर्ज कराने को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में एक्ट्रेस अपनी पति आदिल खान के घर पहुंची थी. लेकिन इस दौरान उनके साथ वहां बुरा बर्ताव हुआ.
ई-टाइम्स के साथ बातचीत में राखी ने कहा, 'सुबह जब उसने सास-ससुर को फोन किया तो उन्होंने खूब डांटा. वह फोन पर कह रहे थे कि हमने तुम्हें और तुम्हारी शादी को स्वीकार नहीं किया है. इसके बाद राखी यह कहते हुए टूट गईं कि उनके सास-ससुर ने उन्हें स्वीकार करने से इनकार कर दिया है. जब वह ससुराल पहुंची तो उन्हें गेट बंद मिला.'
वहीं, कुछ दिन पहले राखी ने एक वीडियो शेयर कर सास-ससुर पर भी आरोप लगाए थे कि आदिल ने अपनी कोर्ट मैरिज के सारे डॉक्युमेंट अपने घर वालों को दिखाया था. बावजूद इसके उन्होंने आदिल की सगाई किसी और से कर दी. राखी ने कहा था कि वह जब भी अपने सास-ससुर को फोन करती है तो वो लोग उनका फ़ोन काट देते हैं.
ये भी देखें : 'Four More Shorts Please' फेम एक्ट्रेस Maanvi Gagroo ने की कॉमेडियन Kumar Varun से शादी