राखी सावंत (Rakhi Sawant) जहां हाल ही में अपनी बर्बादी का जिम्मेदार अपनी पति आदिल खान दुर्रानी को ठहरा रही थी. वहीं अब राखी, आदिल की पोल खोलते नजर आई हैं. दरअसल राखी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी. जिसमें आदिल के बचपन का एक दोस्त और राखी की मैसूर से आईं एक फ्रेंड शामिल हुईं.
राखी ने इस दौरान कुछ डॉक्युमेंट्स दिखाते हुए दावा किया है कि आदिल ने मैसूर में एक नहीं बल्कि तीन शादियां की है. उसमें से कुछ को आदिल ने तलाक भी दिया है. जिन्हें राखी बतौर सबूत के रूप में सामने लाएंगी. सिर्फ इतना ही नहीं राखी ने यह बताया कि आदिल के ऊपर दो रेप केस भी चल रहे हैं. जिन्हें वह बहुत जल्द सामने लाएंगी. वहीं आदिल के बचपन के दोस्त शेबाज़ ने कहा कि, 'मैंने आदिल को साल 2011 में कई बार लाखों रुपए उधार दिए..लेकिन आदिल का बिजनेश ही है चोरी करना और फ्रॉड करना.'
सिर्फ इतना ही नहीं आदिल के दोस्त ने कहा, 'आदिल का न तो कोई बैगग्राउंड है न इसके पास पैसे है यह सिर्फ लड़कियों से पैसे लूटता है.' हालांकि आदिल के दोस्त का यह भी कहना है कि आदिल न सिर्फ लड़कियों से पैसों के लिए दोस्ती करता है बल्कि उसके ऊपर 11 केसेज चल रहे हैं. बता दें, हाल ही में आदिल खान दुर्रानी 6 महीने की जेल काटकर बाहर आए हैं. जिसके बाद उन्होंने राखी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे.
ये भी देखें : India vs Bharat: Akshay Kumar ने 'The Great Indian Rescue' का नाम बदलकर किया 'The Great Bharat Rescue'