राखी सावंत (Rakhi Sawant) के एक्स पति आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) कथित तौर पर एक बार फिर शादी के बंधन में बंध गए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो आदिल हाल ही में जयपुर में 'बिग बॉस' 12 फेम सोमी खान से शादी की है. ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस शादी को पूरी तरह से प्राइवेट रखा गया था.
हालांकि यह भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि न तो आदिल और न ही सोमी ने अभी तक अपनी शादी के बारे में कोई बयान जारी किया है. सोमी खान अपनी बहन सबा खान के साथ 'बिग बॉस' 12 का हिस्सा थीं. उस सीज़न के दौरान दीपिका कक्कड़ शो की विजेता बनकर निकली थीं.
आदिल की पहली शादी राखी सावंत से हुई थी. लेकिन कुछ समय के बाद इस शादी विवादित रूप ले लिया।जिससे ये शादी टूटने के कगार पर आ गई थी. राखी ने आदिल पर पर कई गंभीर आरोप लगाए थें जिसके चलते 7 फरवरी, 2023 को गिरफ्तार कर लिया गया था. मैसूरु जेल में पांच महीने तक कैद रहने के बाद, आदिल बाहर आए और राखी के खिलाफ कई आरोप लगाए थें.
ये भी देखें - Anurag Kashyap: आमिर खान-किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' देख कर एक बच्चे की तरह क्यों रोए अनुराग कश्यप?