राखी सावंत अक्सर अपने बयानों और चुलबुले अंदाज के लिए सुर्खियों में बनी रहती हैं. वहीं हाल ही में राखी ने बताया था उनकी उनकी तबीयत खराब और पेट में ट्यूमर निकला है, जिसका ऑपरेशन शनिवार को कराना था. अब राखी के पूर्व पति और दोस्त रितेश ने राखी की हेल्थ अपडेट दी है.
रितेश ने बताया कि शनिवार को राखी का ऑपेरेशन सफल रहा . अब 10 सेमी का ट्यूमर कैंसर की जांच के लिए जाएगा. अभी डॉक्टर ने उनको कुछ महीनों के लिए बेट रेस्ट करने को कहा है. साथ ही राखी को 15 दिन तक ऑब्जर्वेशन में रहना है.
वहीं रितेश ने ये भी कहा है कि राखी के टेंशन लेने के कारण बीपी और शुगर को नॉर्मल करना मुश्किल हो रहा हैं. लेकिन सभी प्रार्थना कर रहे है कि वह जल्दी ठीक हो जाए.
ये भी देखें: The Great Indian Kapil Show: इस बार शो में धमाल मचाएंगे अनिल कपूर और फराह खान, दोनों ने शो किया हाईजैक